उत्तराखंड पुलिस विभाग से बुरी खबर, खो दिया एक और जांबाज सिपाही
एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस विभाग से बुरी खबर है. उत्तराखंड पुलिस विभाग ने एक और अपना जांबाज सिपाही खो दिया। बता दें कि चमोली पुलिस ने पुलिस लाइन गोपेश्वर में तैनात कांस्टेबल आशीष रावत को दी श्रद्धाजंलि।
पुलिस लाइन गोपेश्वर जनपद चमोली में नियुक्त वर्ष 2012 बैच के कांस्टेबल 131 स0पु0 आशीष रावत कि 8 मई को अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था और वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था।
लेकिन आज कांस्टेबल आशीष रावत जिंदगी की जंग हार गए और उनका आकस्मिक निधन हो गया है। इस खबर से चमोली से अमृतपुर उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। चमोली पुलिस परिवार द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
पुलिस आरक्षी के आकस्मिक निधन से समस्त पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। चमोली पुलिस परिवार आरक्षी की दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है।ईश्वर मृतक के परिजनों को इस असहनीय दु:ख के क्षण को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।