4600 ग्रेड-पे मामला : धरने पर बैठे पुलिस परिवारों से देर रात मिलने पहुंचे DGP और दून SSP, दिया ये आश्वासन
देहरादून : बीते दिन 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों ने सीएम आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने हाथीबड़कला में उनको रोक दिया लेकिन वो भी मानने वाले नहीं थे. पुलिस के परिवार वाले वहीं धरने पर बैठ गए जो देर रात तक जारी रहा है। ये धरना तब खत्म हुआ जब मौके पर डीजीपी अशोक कुमार और एसएसपी पहुंचे. डीजीपी अशोक कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है और आगामी कैबिनेट में इसका हल निकाला जाएगा। वहीं डीजीपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना खत्म किया।
आपको बता दें कि जब पुलिसकर्मियों के परिजन धरना स्थल से उठने को तैयार नहीं हुए तब देर रात डीजीपी अशोक कुमार और दून के कप्तान जन्मेजय खंडूरी पुलिस परिवारों से मिलने पहुंचे। जिसमे डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री के आश्वासन की बात कही जिसके बाद पुलिस परिवारों का धरना समाप्त हुआ। एसएसपी खंडूरी ने भी पुलिस परिवारों को बडी ही सौम्यता से समझाया
डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस परिवारों को बताया कि आचार संहिता से पहले पुलिस परिवारो की मांगों को पूरा करने का सीएम ने आश्वासन दिया है। इस मांग को कैबिनेट में प्रस्ताव के रूप में लाया जाएगा। देखने वाली बात होगी कि आखिर सीएम इस पर क्या फैसला लेते हैं। क्या इसका हल अगली कैबिनेट में निकलेगा या पुलिस परिवार फिर से धरना करने को मजबूर होंगे?