5 साल के बच्चे का दो दिन पहले हुआ था अपहरण, SSP की फटकार के बाद अब हुआ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार : हरिद्वार में कोतवाली ज्वालापुर पर आरोप लगे हैं कि 2 दिन पहले हुए बच्चे की किडनौपिंग मामले में पुलिस ने मामला ही दर्ज नहीं किया। जब इसकी जानकारी SSP को मिली तो उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को फटकार लगाई। SSP की फटकार के बाद कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। SSP अजय सिंह की फटकार के बाद बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है। बच्चे को जगह-जगह तलाशआ जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रोड़ीबेलवाला निवासी दिहाड़ी मजदूर अरविंद गुप्ता के दो बच्चे कॉम्पलेक्स के पास ही खेल रहे थे। तभी बाईक सवार दो युवक आए और बच्चों के पास रूक गए। रूक कर वो बच्चों से बातें करने लगे। और उनके छोटे बच्चे को ब्रेड पकोड़ा खिलोने के लिए बहला फुलसा लिया। और अपने साथ बाईक पर बिठाकर बच्चे को ले गए। बहुत देर बाद भी जब बच्चा वापस नहीं आया तो बड़े भाई ने इस बारे में तुरंत मां और पिता को बताया।

जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। और मुकदमा ही दर्ज नहीं किया। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए SSP हरिद्वार ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को जमकर फटकार लगाई है। इसके साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *