केंद्र से उत्तराखंड को सड़कों के लिए 615 करोड़ रुपये की स्वीकृति, CM बोले- राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता कर आज बड़ी घोषणा की। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी। बता दें कि सीएम पुष्कर धामी ने घोषणा का ऐलान करते हुए कहा कि सड़कों में राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि मिली है। सीआरआईफ़ के मिली उपलब्धि। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पीएम के 7 साल के कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं। सीएम धामी ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी के मिशन के तहत ही ऑल वेदर रोड के तहत कई बड़े काम हुए हैं।
सीएम ने बताया कि 125 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम प्रगति पर है। राज्य सरकार के प्रयासों से केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से 615 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है। सीएम ने उत्तराखंड की जनता को ये सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड की कई सड़कों के लिए लगभग 32 हज़ार करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं।