उत्तराखंड ब्रेकिंग : अगले 24 घंटे में इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून में बरस रहे मेघ
देहरादून : देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई है। मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून में बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही देहरादून समेत कई जिलों में मौसम सुहाना बना हुआ है। उत्तराखंड में एक बार फिर से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। रानीपोखरी में वैकल्पिक मार्ग एक बार फिर से टूट गया।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। गंगोत्री हाईवे नेताला के पास भूस्खलन से अवरुद्ध है। वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मलबा आने से बंद हो गए थे। यहां मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई। इसके अलावा यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड और पालीगाड़ में भी अवरुद्ध हुआ था। फिलहाल, यहां यातायात सुचारू है।
उत्तराखंड में बारिश के चलते दुश्वारियां बनी हुई हैं। जगह-जगह मार्ग बंद हो रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। बीते रोज चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के पंती गांव में बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा। खालगाड गदेरे(नाला) में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से नुकसान पहुंचा है। आपदा में एक युवती घायल भी हुई, जिसका उपचार कराया जा रहा है। मसूरी में भी रातभर मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा।