उत्तराखंड ब्रेकिंग : किसानों का बड़ा ऐलान, नहीं होने देंगे CM की रैली, उखाड़ देंगे टैंट, टैक्टर लेकर घुस जाएंगे

किसानों की मौत से गुस्साए उधमसिंह नगर के किसानो ने कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की काशीपुर में प्रस्तावित रैली का विरोध करने का ऐलान किया है। किसानों ने साफ शब्दों में ऐलान करते हुए कहा कि वो सीएम की रैली नहीं होने देंगे और वो टेंट को उखाड़ देंगे।

गुस्साए किसानों का कहना है कि ऐसे समय मे जब चार किसानों की प्रदर्शन के दौरान मौत हो गयी और देशभर में उबाल है और ऐसे में मुख्यमंत्री को अपनी रैली की चिंता है, इसे सहन नहीं किया जाएगा। किसानों का कहना है कि रैली स्थल के टैंट उखाड फेंकेंगे और टैक्टर लेकर हैलीपेड में घुस जाऐंगे। इधर किसानों की इस चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस फोर्स पहले से ही तैनात है.

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद उत्तराखंड के किसाना ने साफ चेतावनी दी है कि वे किसी भी हालत में मुख्यमंत्री को काशीपुर में रैली नहीं करने दी जाएगी। किसानों से अब और शांति की उम्मीद सरकार न करे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार सुबह सैकड़ों की संख्या में किसान काशीपुर नवीन मंडी में एकत्र हुए जहां से रुद्रपुर पहुंचकर कलक्ट्रेट का घेराव करने की घोषणा की।
भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे समय में रैली कर रहे हैं जब किसानांे के साथ इस प्रकार के कृत्य के अंजाम दिया गया है। किसान नेता का कहना है कि स्थानीय प्रशासन ऊधमसिंह नगर में ऐसी स्थिति बनने से प्रशासन रोके और इस रैली को स्थगित कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *