उत्तराखंड आपदा : सीएम ने किया मृतकों के परिजनों को इतने लाख का मुआवजा देने का ऐलान

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से मची तबाही के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार एक्टिव हैं. सीएम ने गढ़वाल क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के साथ चारधाम यात्रा की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कुमांऊ क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के बाद पंतनगर में जिलाधिकारी, वायुसेना एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों से राहत कार्यों को लेकर भी चर्चा की. इसके अलावा देर शाम सीएम ने नैनीताल जिले का भी जायजा लिया. सीएम ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये.

सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि भवन नुकसान, पशुधन क्षति पर भी मानकों के अनुरूप सहायता राशि जल्द दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को त्वरित राहत और आर्थिक मदद के साथ ही तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा का भी ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बन्द मार्गों को खोलने के भी निर्देश जिलाधिकारी को दिये.

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कुंमाऊ क्षेत्र के रामनगर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज जैसे आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर पंतनगर एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी के साथ एयरफोर्स, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने व रहने, भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. 

उन्होंने कहा कि यह एक दैवीय आपदा की घड़ी है. इस परिस्थितियों में सभी के सहयोग से इस आपदा से निपटा जायेगा. उन्होंने रेस्क्यू मे लगे एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों का हौसला भी बढ़ाया. धामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *