उत्तराखंड से बड़ी खबर : मलबे में दबकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पहुंची रेस्क्यू टीम
नैनीताल : नैनीताल जिले में बारिश की दुश्वारियां अभी भी जारी है। कुमाऊं में आफत की बारिश का कहर अभी भी जारी है। शवों का मिलने का सिलसिला भी जारी है। अब तक 69 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं बता दें कि नैनीताल में बारिश के कारण बीते दिन सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और साथ ही सबसे ज्यादा मौतें भी हुई। लेकिन ये दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि इस वक्त की बड़ी खबर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के थलाडी गांव से है जहां आपदा के दौरान एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गये और सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें 6 शव रिकवर कर लिए गए हैं।
आपको बता दें कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू औऱ सर्च ऑपरेशन में जुटी है। आज भी रामगढ़ के सूकना और ओखलकांडा के थलाडी गांव में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मलबे में दबे लोगों की खोजबीन जारी है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में विद्युत और पेयजल आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई है साथ ही ओखलकांडा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।