PM मोदी के दौरे से पहलो केदारनाथ पहुंचे सीएम धामी, तीर्थ पुरोहितों से कर सकते हैं बातचीत
देहरादून। 5 नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ आ रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। अधिकारी अभी से केदारनाथ में डेरा जमाएं हैं और पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद कर रहे हैं। पुलिस फोर्स केदारनाथ पहुंच चुकी है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। आज सीएम धामी केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान भी चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी। खूफिया तंत्रों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पीएम मोदी के दौरान से पहले सीएम धामी केदारनाथ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत भी मौजूद हैं। सीएम केदारनाथ में सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। पुलिस अधिकारियों और शासन के अधिकारियों को सुरक्षा समते अन्य व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।
वहीं खबर है कि सीएम धामी तीर्थ पुरोहितों से भी बातचीत कर सकते हैं. क्योंकि आज तीर्थ पुरोहितों ने कूच का ऐलान किया है और देवास्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की है। बीते दिनों ही तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का वहां आने का विरोध किया था औऱ साथ ही मदन कौशिक और धन सिंह रावत को भी खरी खोटी सुनाई थी।