CM धामी का वार, कहा- हरीश रावत ना करें गैरसैंण की चिंता, भाजपा ने ही किया ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियो को शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि सप्ताह तक स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित होने हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश वासी स्थापना दिवस पर कही न कहीं कार्यक्रम में शामिल हो. इसलिए गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
अटल जी की वजह से उत्तराखंड को अलग राज्य की सौगात मिली-CM
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड गौरव सम्मान की भी स्थापना दिवस पर शुरुआत होगी. इसमे 5 लोगों को सम्मान मिलेगा। सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते उत्तराखंड को अलग राज्य की सौगात मिली थी। उत्तराखंड के विकास पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि 21 सालों में उत्तराखंड में विकास के कई काम हुए। उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति राज्य बनने के बाद बेहतर हुई. सीएम ने कहा कि जो काम राज्य बनने के बाद पूरे नहीं हुए उन्हें सरकार पूरा करेगी.
हरीश रावत ने करें गैरसैंण की चिंता-सीएम धामी
वहीं हरीश रावत पर वार करते हुए सीएम धामी ने कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए भाजपा सरकार ने गैरसैंण को राजधानी घोषित किया। गैरसैंण के विकास को लेकर सरकार काम कर रही है. गैरसैंण भावनाओ को केंद्र बिंदु है. सीएम ने कहा कि हरीश रावत गैरसैंण की चिंता ना करें. ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाएं जाने के साथ गैरसैंण के विकास के लिए हम काम करेंगे।
हरीश रावत ने किया था सरकार से सवाल
आपको बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए गैरसैंण में सत्र कराने और वहां के विकास कार्यों को लेकर सरकार पर हमला किया था। हरीश रावत ने कहा था कि सरकार बताएं कि गैरसैंण के विकास के लिए उन्होंने क्या काम किया। क्या सरकार ने वहां एक भी ईंट लगाई है? इस पर सीएम धामी ने पलटवार किया है और हरीश रावत को गैरसैंण की चिंता ना करने की बात कही है।
उत्तराखंड को हम अगले 10 सालों में उत्तम प्रदेश बनाएंगे-सीएम धामी
राज्य स्थापन दिवस पर सीएम धामी का प्रदेश के विकास को लेकर बयानदिया और कहा कि 2014 में जबसे पीएम मोदी बने हैं तब से उत्तराखंड में तेजी से विकास हो रहा है। उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति में 2014 के बाद सुधार हुआ। हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। जौली ग्रांट एयर पोर्ट की यात्रियों की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। 250 की जगह अब एक समय मे 1200 से 16600 यात्री एयर पोर्ट में आ सकते हैं. सीएम ने कहा कि पहाड़ के लोगों का ट्रेन सपना साकार हुआ है. कई नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. जो काम उत्तराखंड में चल रहे हैं उन्हें तेजी से पूरा करने पर सरकार का ध्यान है। उत्तराखंड को हम अगले 10 सालों में उत्तम प्रदेश बनाएंगे।