सीएम पुष्कर धामी का अड़ियल अफसरों को अल्टीमेटम, कहा- सुधर जाओ, तीरथ रावत कोई डूबता जहाज नहीं…पढ़िए क्यों कहा ऐसा
हरिद्वार : बीते दिन हरिद्वार दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर धामी का कार्यकर्ताओं ने जोरो शोरों से स्वागत किया। सभी कार्यकर्ता सीएम को खुश करने और उनके स्वागत के लिए बुके औऱ फूलों की मालाएं लेकर पहुंचे। इस दौरान भीड़ कंट्रोल के लिए पुलिस बल तैनात रही। सीएम पुष्कर धामी ने हर की पेड़ी में गंगा मां की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया। वहीं इसके बाद एक कार्यक्रम में सीएम ने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो सभी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वो फिर हरिद्वार आएंगे और हर कार्यकर्ता से मिलेंगे। सीएम धामी की ये बात सभी कार्यकर्ताओं के मन को मोह गई।
वहीं इसके बाद सीएम धामी ने मंच से उत्तराखंड की अडियल अफसर शाही पर वार किया। सीएम ने अफसरों को सुधरने की चेतावनी भी। दरअसल हुआ यूं की सीएम को अपने शपथ ग्रहण की एक बात याद आ गई जिसको लेकर उनमे नाराजगी अभी तक है। सीएम ने कहा कि मेरे शपथ ग्रहण के कार्यक्रम के दौरान मैंने देखा कि कुछ अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को देखकर सम्मान में खड़े होने को तक को तैयार नहीं हुए। सीएम ने कहा कि अगर किसी अधिकारी को यह लगता है कि तीरथ सिंह रावत डूबता हुआ जहाज हैं तो यह उनकी गलतफहमी हैं। सम्मान देते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि मेरे तीरथ सिंह रावत से 25 साल पुराने संबंध हैं। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जिनका व्यवहार ठीक नहीं है वह अपना व्यवहार सुधार लें. मुख्यमंत्री ने कहा वह अधिकारियों की बदतमीजी और गलत व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे