मतगणना से पहले उत्तराखंड में हलचल : कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर, इन राज्यों में भेजने की तैयारी
देहरादून : 10 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना शुरु हो जाएगी। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस भी सरकार बना सकती है। और भाजपा भी सरकार बनाती दिख रही है। वहीं मतगणना से पहले कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस को विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सताने लगा है और इसलिए विधायकों को अन्य राज्यों में भेजने की तैयारी की खबर है। बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड पहुंचने से सियासी पारा चढ़ गया है।
आपको बता दें कि मतगणना से पहले देहरादून के एक होटल में कांग्रेस का वार रूम सक्रिय हो गया है। मंगलवार को पार्टी नेताओं ने बंद कमरे में बैठक की और रणनीति तैयार की। मीडिया में भी चहल पहल रही। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने 42 से 45 सीटें जीतने का दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी खंडित जनादेश को लेकर भी घबराई हुई है। कांग्रेस सतर्क रहना चाहती है और कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है और इसलिए कांग्रेस ने मतगणना से पहले रणनीति तैयार करली है। मतगणना के दिन हर पोलिंग स्टेशन पर कांग्रेस का एक केंद्रीय पर्यवेक्षक तैनात रहेगा और उसकी पैनी नजर रहेगी।
पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वह मतगणना के दौरान प्रत्याशी की मदद करे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना होने दे। चुनाव नतीजे आने के बाद जीते हुए विधायक पर्यवेक्षक की सुरक्षा में रहेगा। सू्त्रों के अनुसार जीते हुए विधायकों को कांग्रेस शासित दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया जा सकता है। खबर है कि विधायकों को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शिफ्ट करने की तैयारी है।
एग्जिट पोल पर पूर्व सीएम ने कहा कि जनता का पोल बड़ा है। उसने राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए पोल किया है। इसलिए निश्चित तौर पर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। विजयवर्गीय के सवाल पर हरीश ने कहा कि वह खरीद-फरोख्त के पुराने खिलाड़ी हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस पहले से सचेत है।। कांग्रेस में हलचल की वजह भी साफ है कि 2016 में हरीश रावत सरकार में तोड़-फोड़ के सूत्रधार रहे कैलाश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के विचार-विर्मश करने में जुटे हुए हैं। हरीश रावत सरकार के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस के नौ विधायकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया था। भाजपा के कई दिग्गजों के साथ देहरादून में मीटिंग का दौर शुरू होते ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है।