रिजल्ट से पहले कांग्रेस में बढ़ने लगी हलचल, हरदा-प्रीतम समेत गणेश गोदियाल की दिल्ली दौड़ शुरु
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को घोषित होगा। इससे पहले भाजपा कांग्रेस में नेताओं पर एक्शन लेना जारी है। भाजपा कांग्रेस संगठन अब तक कई बागियों को पार्टी से निष्कासित कर चुका है तो वहीं रिजल्द से चंद दिन पहले कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। बता दें कि कांग्रेस के दिग्गजों की दिल्ली दौड़ शुरु हो गई है। एक बार फिर से हरदा समेत प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल दिल्ली की दौड़ लगाएंगे। प्रीतम सिंह बीते रोज दिल्ली जा चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 7 मार्च को दिल्ली जाएंगे और इसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत भी दिल्ली जाएंगे और दिग्गजों से मुलाकात करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार हरीश रावत 8 मार्च को दिल्ली की दौड़ लगा सकते हैं। कांग्रेस नेताओं का 10 दिन के भीतर यह दूसरा दिल्ली दौरा होगा। पार्टी शीर्ष नेताओं से मुलाकातों के इस सिलसिले को भविष्य की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। खासकर पूर्व सीएम रावत कैंप और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम कैंप में इन मुलाकातों को लेकर काफी सक्रियता है। दोनों नेता सीएम की कुर्सी केलिए प्रबल माने जा रहे हैं। हरीश रावत का चुनाव में ज्यादा सक्रियता रही है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मतगणना को लेकर शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा के लिए वो दिल्ली जा रहे हैं। अभी खाली समय भी है, इसलिए सभी से मुलाकात करना आसान होगा। दिल्ली के दौरों को सियासी नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए
वहीं दूसरी ओर हरीश रावत ने अपने दौरे को सामान्य दौरा बताया। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात नियमित रूप से होती रहती हैं। चूंकि मतगणना करीब है, इसलिए शीर्ष नेताओं को मतगणना की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। गणेश गोदियाल ने कहा कि अब भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है। कांग्रेस के सभी प्रत्याशी मजबूत हैं। कोई भी भाजपा के झांसे में आने वाला नहीं है। वर्ष 2016 में जरूर भाजपा ने दलबदल करने में कामयाबी पा ली थी, पर अब भाजपा की असलियत सबके सामने आ चुकी है।