बड़ी घोषणा : उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कर्नल कोठियाल ही होंगे सीएम चेहरा
देहरादून : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंकने के लिए आज देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने सीएम चेहरे को लेकर बड़ा ऐलान किया। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पीसी करते हुए ऐलान किया कि उत्तराखंड में सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल होंगे। आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम कैंडिडेट के लिए जनता से जानकारी मांगी गई थी जिसमे जनता ने कर्नल कोठियाल के नाम पर मुहर लगाई है और वो ही आप के सीएम चेहरा होंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगो से यह पूछा गया था कि क्या कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हो सकते है। जिसके जवाब में जनता ने बढ़ चढ़कर अजय कोठियाल को उम्मीदवार बनाए जाने पर जवाब दिया.
आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को उम्मीदवार बनाए जाने का निर्णय आम आदमी पार्टी ने नही लिया है बल्कि जनता ने लिया है अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता को नेता नहीं देश भक्त चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार के आने पर केदारनाथ का निर्माण पर खास ध्यान दिया जाएगा जो आपदा के कारण बुरे हाल में है।
आपको बता दें कि कर्नल कोठियाल चिहरी के चौफां गांव के निवासी है जिन्होंने 2 बार एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ी। कर्नल कोठियाल कुछ ही समय पहले आप में शामिल हुए। 26 जनवरी 1968 में रि. कर्नल कोठियाल का जन्म हुआ था जिन्होंने एक संस्था यूथ फाउंडेशन के जरिए कई युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी और फौज में भेजा जो आज देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत सम्मान और गर्व का दिन है। कोठियाल ने अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला सीएम केजरीवाल ने अचानक लिया है।मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तराखंड का नवनिर्माण काम है इतना आसान नहीं है।