बड़ी खबर : नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर आगजनी-पथराव, लगाए साम्प्रदायिक नारे, DIG ने दिए जांच के आदेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और पत्थरबाजी हुई है. इस घटना की जानकारी कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर साझा की है. कहा जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे.।वहीं इस मामले में डीआईजी ने जांच के आदेश दिए हैं।
फेसबुक पर घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि तो अब इस तरह की बहस है। शर्म एक शब्द बहुत अप्रभावी है। इसके अलावा मुझे अभी भी उम्मीद है कि हम एक दिन एक साथ कारण बना सकते हैं और असहमत होने के लिए सहमत हैं यदि अधिक नहीं तो। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि इन दरवाजों को अपने दोस्तों के लिए खोलने की जिन्होंने इस कॉलिंग कार्ड को छोड़ दिया है। क्या मैं अभी भी गलत हूँ यह कहना कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता?
आपको बता दें कि बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं. सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. इससे पहले शाहजहांपुर में शनिवार को विहिप (VHP) ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका था. इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद ने खुर्शीद की जुबान काटने की भी धमकी दी थी. इस दौरान VHP कार्यकर्ताओं ने कहा था कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.