चमोली से बड़ी खबर : पहाड़ी से आए मलबे में दबे दो लोग, खोजबीन जारी
चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड डुंग्री गांव में पहाड़ी से आये मलवे की चपेट में आने से दो लोग दब गये है। घटना की सूचना मिलने बुधवार को एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबे हुए लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है।
डुंग्री के प्रधान नरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सूचना दी है कि उनकी ग्राम सभा के डुंग्री के तोक आल्यु तोक में मंगलवार की सांय को बारिश से क्षतिग्रस्त पानी की लाइन को ठीक करने के गांव के दो लोगों के उपर पहाड़ी से मलवा आने से दोनों मलवे में दब गये है। जिसमें भरत सिंह नेगी (48) पुत्र स्व. गुमान सिंह और बीरेंद्र सिंह नेगी (33) पुत्र स्व किशन सिंह नेगी शामिल है। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से तहसील थराली से प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई थी लेकिन भारी मात्रा में मलवा आने के कारण दोनों लोगों को खोजा नहीं जा सका था। जिस पर बुधवार को एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। युवकों की खोजबीन का कार्य जारी है।