देहरादून बिग ब्रेकिंग : SSP कार्यालय पहुंचे पूर्व CM हरीश रावत गिरफ्तार, लखीमपुरी खीरी घटना को लेकर आक्रोश
देहरादून : लखीमपुरी खीरी में किसानों की हत्या और बर्बरता मामले को लेकर देशभर के किसान एक जुट हो गए हैं। आज देश भर में किसानों और कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका औऱ विरोध प्रदर्शन किया। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड के किसानों में भी भारी आक्रोश है। किसानों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर लिया है। किसानों और कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।इसी के मद्देनजर आज कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रर्दशन कर सरकार का पुतला फूंका।
इसी के साथ आज सुबह पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक घंटे का मौन उपवास किया और साथ ही आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी। हरीश रावत के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी अपनी गिरफ्तारी दी है। बता दें कि इस दौरान एसपी सिटी के साथ भारी पुलिस फोर्स एसएसपी कार्यालय में तैनात रही है। एसएसपी कार्यालय पहुंच कर हरीश रावत ने दोषियों के खिलाप कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के सैकड़ों समर्थकों ने लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में अपनी गिरफ्तारी दी।