उत्तराखंड से बड़ी खबर, बीच के पास बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे 8 दोस्त, तीन डूबे
ऋषिकेश: थाना मुनिकीरेती से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि मुनिकीरेती थाना अंतर्गत पुलिस चौकी तपोवन में नीम बीच के पास बड़ा हादसा हुआ है. बता दें कि इस बीच में जन्मदिन मनाने आए तीन युवक डूब गए. वहीं जिसका जन्मदिन था वो युवक भी गंगा में डूब गया..इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम पहुंची।
पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ऋषिकेश से 8 दोस्त यहां जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे। तभी वलो नीम बीच में गंगा में नहाने के लिए उतर गए। चूंकि बारिश हो रही है तो गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। इस बीच तीन किशोर गंगा के तेज बहाव में बह गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम पहुंची और रेस्क्यू जारी है।
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि गंगा में डूबने वाले तीनों किशोर की पहचान कर ली गई है। इनमें आर्यन बंगवाल (16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र सिंह, वत्सल बिष्ट (17 वर्ष) और प्रत्येक (16 वर्ष) पुत्र राकेश चंद्र सभी निवासी गली नंबर 28 गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश शामिल है। उन्होंने बताया कि आज वत्सल बिष्ट का जन्मदिन था, जिस पर यह सभी दोस्त यहां पहुंचे थे।