सीएम ने पुलिस लाइन में फहराया तिंरगा, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए की बड़ी घोषणा
सीएम पुलिस धामी ने पहले सीएम आवास और बीजेपी कार्यालय में ध्वजारोहण किया और इसके बाद पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया। इस दौरान मंच पर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि इस दौरान सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैब देने का ऐलान किया। इसी के साथ सीएम ने भू काननू को लेकर उच्च स्तरीय समिति बनाने की घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड हाई पावर कमेटी में बीजेपी के सीनियर लीडर मनोहर कांत ध्यानी को जिम्मा सौंपा गया, जो लोगों तीर्थपुरोहिंतों से बात करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे।
सीएम ने सुन्दर लाल बहुगुणा की याद पर प्रकृति पुरस्कार देने की घोषणा की और साथ ही नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म श्री पुरस्कार देने के लिए केंद्र से पैरवी करने की बात कही।