देहरादून बिग ब्रेकिंग : आ गई CM केजरीवाल के सम्पर्क में आए बीजापुर गेस्ट हाऊस में तैनात कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट
देहरादून : देहरादून से स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार और राज्य के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि 3 जनवरी को सीएम केजरीवाल के सम्पर्क में आए बीजापुर गेस्ट हाऊस में तैनात 23 कर्मचारियों को कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है।
आपको बता दें 3 जनवरी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून आए थे और परेड ग्राउंड में उनकी विशाल रैली थी। दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं जिससे हड़कंप मच गया। देहरादून में रैली से पहले अरविंद केजरीवाल बीजापुर गेस्ट हाउस गए थे जहां वो कई कर्मचारियों के सम्पर्क में आए थे। जानकारी मिलने के बाद सभी को बीजापुर गेस्ट हाउस में ही क्वारन्टीन किया गया था और सैंपल जांच के लिए लिए गए थे।
वहीं अच्छी खबर ये है कि बीजापुर गेस्ट हाउस के सभी 23 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए कल लिए सैंपल लिए गए थे। ये सभी कर्मचारी होम आइसोलेशन में थे। बता दें, आप प्रमुख व दिल्ली के सीएम केजरीवाल सोमवार को दून पहुंचे हुए थे। परेड मैदान में रैली को संबोधित करने से पहले वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस गए और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान बीजापुर गेस्ट हाउस में तैनात कर्मचारी भी उनके संपर्क में आए हैं। केजरीवाल के कोरोना संक्रमित मिलने पर विभाग ने इनके सैंपल लिए थे। सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और सबने राहत की सांस ली।