हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, त्रिवेंद्र ने की केदारनाथ जाकर गलती, तीर्थ पुरोहितों ने भी की गलती

देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बीते दिन केदारनाथ में हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के विरोध को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का तीर्थ पुरोहितों के द्वारा विरोध किए जाने पर कहा कि त्रिवेंद्र रावत ने की केदारनाथ पहुंचकर गलती की। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत ने तीर्थ पुरोहितों को भी गलत बताया औऱ कहा कि उनकी तरफ से भी गलती हुई है। कहा कि तीर्थ पुरोहितों को घर पर आए मेहमान का विरोध नहीं करना चाहिए था.

वहीं बता दें कि आज मंगलवार को एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवास पर दस्तक दी है। बार बार ब्रेकफास्ट लंच की कहानी विपक्ष समेत जनता को समझ नहीं आ रही है। समझ नही आ रहा है कि आखिर चल क्या रहा है। हर बार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ही मुलाकात की खबरें सामने आ रही हैं. बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवास पहुंचे हैं। एक बार फिर से सियासत के गलियारों में हलचल मच गई है। हर कोई ये जानने को आतुर है कि आखिर हरक ने क्यों मदन कौशिक के आवास पर दस्तक दी है। आखिर क्या वजह है कि कभी ब्रेकफास्ट तो कभी लंच के बहाने हरक को मिलने बुलाया जाता है या खुद हरक से मिलने जाते हैं।

आपको बता दें कि दोनों के बीच एक हफ्ते में दूसरी बार ये मुलाकात हो रही है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। हरक सिंह रावत और मदन कौशिक की दूसरी बार मुलाकात के फिर से कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *