हरदा ने पुलिस कर्मियों की ग्रेड-पे की मांग को बताया जायज, सुबोध उनियाल बोले- आपने ही किया उनके साथ विश्वासघात
देहरादून : 25 जुलाई को ग्रेड पे मामले को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। डीजीपी और एसएसपी की अपील के बावजूद भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के परिजन गांधी पार्क पहुंचे और प्रदर्शन किया। वहीं सरकार ने इसको लेकर समिति गठित कर दी है जिसके बाद फैसला लिया जाएगा। लेकिन आज हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा के बाद पुलिस कर्मियों को निराशा हाथ लगी है।
बता दें कि ये मुद्दा गर्माता जा रहा है। पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर जहां उत्तराखंड में सियासी दल पुलिसकर्मियों के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ही पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे की मांग को जायज बताया लेकिन शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए पुलिस कर्मियों के साथ विश्वासघात करने की बात कही है।
सुबोध उनियाल ने हमला करते हुए कहा कि हरीश रावत ने ही पुलिस कर्मचारियों की ग्रेड पे विसंगति की गई, यहां तक कि आचार संहिता के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ विश्वासघात करते हुए आचार संहिता के दौरान नया शासनादेश हरीश रावत सरकार द्वारा ही जारी किया गया था। सुबोध उनियाल ने कहा कि कि पुलिस कर्मचारियों के ग्रेड पर को लेकर बनाई गई कैबिनेट की समिति मामले को लेकर अध्ययन कर रही है. जल्द ही कैबिनेट उपसमिति सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। आपको कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति कर्मचारियों की ग्रेड पे मामले के समाधान के लिए बनी है जो आज फिर से बैठक करने जा रही है। जिसमें पुलिस कर्मचारियों के ग्रेड पे को लेकर चर्चा की जाएगी।