हरदा बोले- भाजपा में अस्थिरता की स्थिति, कई नेता होना चाहते हैं कांग्रेस में शामिल, हम योग्य को ही लेंगे

देहरादून : 2022 के चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में उठापटक जारी है। भाजपा समेत कांग्रेस में नेता पार्टी की अदला बदली कर रहे हैैं. कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए तो कई कांग्रेसी भाजपा में। वहीं इन दिनों रायपुर से विधायक उमेश काऊ और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का नाम चर्चाओं मं है। वो इसलिए क्योंकि हरक सिंह पार्टी में रहकर अपने कार्यकाल से खुश नहीं हैं तो वहीं उमेश काऊ के पार्टी के ही कार्यकर्ता विरोध कर रहे है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हरक और उमेश काऊ कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। हालांकि दोनों ने इस अफवाह का खंडन किया है।

वहीं उत्तराखंड में चुनाव से पहले दल बदल को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में अस्थिरता की स्थिति है। जो लोग कांग्रेस छोड़ चुके थे वे वापस आना चाहते हैं और साथ ही भाजपा के भी कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। हम कांग्रेस में इतने लोग नहीं ले सकते, लेकिन जो योग्य हैं, हम उन्हें ले लेंगे। 

इससे पहले भी हरीश रावत दावा कर चुके हैं कि कई भाजपा नेता उने सम्पर्क में हैं जो कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं. साथ ही हरीश रावत ये भई कह चुके हैं कि जो कांग्रेसी भाजपा में गए थे उनको पाप के लिए माफी मांगनी होगी तभी उनकी घर वापसी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *