हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी, यात्रा पर लगाई रोक
चमोली : उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे मौसम ठंडा है और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। पहाड़ी जिलों में बारिश से मौसम में ठंडक बनी हुई है।
बतादें कि जहां सोमवार को देहरादून समेत मैदानी इलाकों में धूप खिली रही तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। हेमकुंड सहिब और बदरीनाथ में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की यात्रा पर मौसम खराब होने के चलते अभी यात्री नहीं भेजे गए हैं। भारी बर्फबारी और बारिश के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा रोक दी गई है। यात्रियों को यात्रा पड़ाव घांघरिया में रोका गया है। हेमकुंड में रविवार रात से बर्फबारी जारी है। वहीं बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड़ के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। बाद में जेसीबी द्वारा मलबा हटाकर मार्ग सुचारू किया