यहां शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
ऋषिकेश : सोमवार को ऋषिकेश में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदखुशी कर ली। युवक ने अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चौकी के पास ही एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद भट्ट के रूप में हुई है। जो ऋषिकेश का ही रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आत्महत्या की सूचना दे दी है। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। लेकिन अभी तक आत्महत्या की के कारणों का पता नहीं चल पाया है।