पुलिस वालों से हो अगर परेशान तो ऐसे मिलेगा समाधान, घर बैठे करें आनलाइन शिकायत
उत्तराखंड : पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है। लेकिन कभी पुलिस वालों के लोगों के परेशान करने मामले भी सामने आते हैं। जिससे लोग और ज्यादा परेशान हे जाती है। जनता परेशान ना हो इसलिए अब राज्य पुलिस प्राधिकरण ने पुलिसकर्मियों की शिकायत घर बैठे ही आनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए प्राधिकरण ने फोन नंबर भी जारी कर दिया है। प्राधिकरण जल्द ही इसके लिए वेबसाइट भी शुरू कर दी जाएगी।
इस बात की जानकारी गुरूवार को प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसएस धानिक ने दी। उन्होंने बताया कि इसके जरिए पुलिस से परेशान व्यक्ति प्राधिकरण में सीओ से लेकर डीजीपी की शिकायत कर सकता है। जिस पर सुनवाई के बाद इसे गृह विभाग की संस्तुति भेजी जाती है जिसे गृह विभाग मामने के लिए बाध्य है। इसके साथ ही पीड़ित कार्यालय में भी शिकायत दे सकता है।