उत्तराखंड में भाजपा ने फिर लहराया जीत का परचम, हरिद्वार नगर निगम उपचुनाव में गाड़ दिया कमल का झंडा
उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। हाल ही में चंपावत में हुए उपचुनाव में सीएम धामी ने जीत हासिल की तो ही आज हरिद्वार नगर निगम की दो और लक्सर की सीट उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। हरिद्वार के ब्रह्मपुरी हरिद्वार वार्ड 9 से भाजपा के सुरेंद्र मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 691 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की।
वहीं जगजीतपुर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी शशिकांत ने 33 मतों के मामूली अंतर से विजय हासिल की। लक्सर पंचायत सीट भी उपचुनाव में भाजपा के पाले में गई। बता दें कि मत गणना हरिद्वार तहसील में सम्पन्न हुई।
तहसीलदार दयाराम ने बताया कि नामांकन से लेकर गणना तक पूरी उपचुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराई गई है। उपचुनाव में तीनों सीटें जीतने पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अब केवल कागजों में ही सिमटती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब निकायों से लेकर लोकसभा तक भाजपा पर ही लोगों का भरोसा है।