नैनीताल ब्रेकिंग : भारी बारिश से गौला पुल का बड़ा हिस्सा टूटा, VIDEO देखकर कांप जाएगी रुह
हल्द्वानी : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश से अब आम जनता की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, कुमाऊँ से सबसे बड़ी खबर यह है की हल्द्वानी को खटीमा- चोरगलिया- सितारगंज से जोड़ने वाले गौला पुल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बाद खटीमा औऱ सितारगंज का हल्द्वानी से सम्पर्क टूट गया है, पुलिस ने गौला पुल से आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी है, पुल पर आवाजाही न होने से एक बडा हादसा होने से टल गया है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस औऱ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी है।
भारी बारिश से गौला पुल का बड़ा हिस्सा टूटने के कारण चोरगलिया, सितारगंज और खटीमा का सम्पर्क टूट गया है । पुलिस ने यातायात पूरी तरह किया बंद । पुल पर आवाजाही ना होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। सड़क के दूसरी छोर में खड़े लोगों ने भी अन्य वाहन सवारों को वहीं रुकने को कहा जिससे बड़ा हादसा टल गया।
आपको बता दें कि नैनीताल समेत कई जिलों ें देर रात से लगातार हो रही है भारी बारिश। नैनीताल के काठगोदाम स्थित गौला बैराज का जलस्तर 1993 के बाद आज 90000 क्यूसेक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से बहुत अधिक है। ऐसे में प्रशासन, पुलिस ने गौला नदी और उसके आसपास किनारे की तरह रहने वाले लोगों को अब पूरी तरीके से अलर्ट कर दिया है।