3 तमंचे और 5 जिंदा कारतूस के साथ 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने लूट की योजना बना कर उसे अंजाम देने पहुंचे 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से 3 तमंचे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में गश्त लगा रही थी। इस दौरान पुलिस की नजर 3 संदिग्धों पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें चेंकिग के लिए रोका। चेंकिग के दौरान पुलिस ने 3 तमंचे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।