रुड़की मां-बेटी से गैंगरेप : आरोपियों के वकीलों का केस लड़ने से इंकार, दिल्ली लौटे वापस
हरिद्वार : उत्तराखंड में दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. बच्चिया घर में भी सुरक्षित नहीं है. उत्तराखंड में अधिकतक अफराधी यूपी से आकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रुड़की का है जहां बीते दिन छह साल की मासूम और उसकी मां से चलती कार में दुष्कर्म किया और रास्ते मेंं फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने चार कार सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर बच्ची की हालत मेें थोड़ा सुधार हुआ है.
वहीं इस केस से जु़ड़ी बड़ी खबर ये है कि बच्ची और उसकी मां से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों का केस लड़ने से वकीलों ने भी इनकार कर दिया है। दिल्ली से आए दो वकीलों ने जब मामले को सुना तो केस लड़ने से इनकार कर दिया और वो वापस लौट गए। जानकारी मिली है कि अब आरोपियों के परिजन हरिद्वार, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के वकीलों के संपर्क में हैं और अपने बच्चों का केस लड़ने की अपील कर रहे हैं। बता देंकि आरोपियोंको शुक्रवार को पोक्सों कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान दि्ल्ली से आए दो वकील भी मौजूद रहे उन्होंने मामला सुना और वो वापस लौट गए.
जानकारी मिली है कि आरोपियों के परिजनों ने वकीलों को मामले की जानकारी नहीं दी थी लेकिन जैसे ही यहां आकर उन्हें केस का पता लगा वो वापस लौट गए। पुलिस का कहना है कि बच्ची की हालत में बहुत सुधार हो गया है। बच्ची अब मां से अच्छी तरह से बातचीत भी कर रही है। ऐसे में एक या दो दिन के बाद बच्ची के भी बयान दर्ज हो सकते हैं। पुलिस की एक्सपर्ट टीम बच्ची के बयान दर्ज करेगी ताकि बच्ची के बयान को सही से समझा जा सके और कोर्ट में मजबूत सबूत के तौर पर इन्हें पेश किया जा सके। वहीं, इस मामले में बच्ची की मां के पहले ही बयान दर्ज हो चुके हैं।