उत्तराखंड में तबाही से अब तक 34 लोगों की मौत, सीएम एक्शन में, यहां निरीक्षण के लिए रवाना
देहरादून : उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा में अब तक 34 लोगों की जान चली गई है. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन मौतों की पुष्टि की. वहीं सीएम एक्शन में हैं. सीएम ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर आपदा प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा लेने निकले। सीएम आज खटीमा समेत नैनीताल और अन्य प्रभावित इलाकों का जायाजा लेने निकले हैं। साथ ही अमित शाह शाम तक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं वो सीएम समेत आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक आपदा में मारे गए मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही क्षतिग्रस्त मकान बनाने के लिए 1.09 लाख रूपए देने का भी वादा किया है.
बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. भारी बारिश, बादल फटने के बाद आई अचानक बाढ़ और कई जगह भूस्खलन के इस त्रिकोणीय अटैक ने लोगों की जिंदगी को अस्त व्यस्त कर दिया है. यहां से आने वाली तबाही की तस्वीरों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.