मकान मालिक के किराएदार की आनाज की टंकी को देख उड़े होश, अंदर रखी थी युवक की लाश
रूड़की : रूड़की के भगवानपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकानमालिक ने अपने किराएदार की अनाज की टंकी को खोल कर देखा। टंकी के अंदर युवक का शव पड़ा था। जिसे देखकर मकानमालिक के होश उड़ गए। जिस मकान से युवक का शव मिला है वहां से किराएदार दो दिन पहले ही जा चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर की चांद कॉलोनी में शुक्रवार की रात को किराएदारों के मकान छड़ने के बाद सिकंदर अपने मकान को देखने पहुंचा। जहां मकान की तीसरी मंजिल पर रखे अनाज के ड्रम को देखने के बाद उसे शक हुआ। क्योंकि किराएदार जा चुके थे लेकिन अनाज का ड्रम वहीं रखा हुआ था।
जब उसने ड्रम को खोला तो ड्रम के अंदर युवक की लाश रखी थी। शोर मचाने के बाद आस-पास के लोग इक्कट्ठा हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। और जांच शुरू कर दी है। हांलाकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश जारी है। जल्द ही शिनाख्त भी कर ली जाएगी। और हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।