उत्तराखंड : देहरादून समेत 6 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट, दो दिन रहें जरा संभलकर
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व उधमसिंहनगर जिलों में बारिश को विशेष अलर्ट दिया है। 28 अगस्त को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। बारिश अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। भारी बारिश के बाद कई शहरों में जलभराव हो गया है। बता दें कि अलर्ट मिलने के बाद एसडीआरएफ भी सतर्क हो गई है।
आपको बता दें कि 26 के बाद भी मौसम की स्थिति यथावत बनी रह सकती है। वहीं,देहरादून,नैनीताल,हल्द्वानी,उत्तरकाशी,पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत आदि जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा।देहरादून जिले में संतला देवी मंदिर के पास बादल फटने से खासा नुकसान हुआ.। लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया।लगातार हो रही है बारिश से अभी भी देहरादून के कई इलाकों में जल भराव हो गया है जिससे लोगों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दून के किशननगर के सैयद मोहल्ले में छोटी बिंदाल नदी ने कहर बरपाया। तारावती, नंदलाल, लोकबहादुर, ज्योति प्रसाद बधानी, शंकर शर्मा, प्रेम सिंह, राकेश दिवाकर और जानकी समेत कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। लोहारवाला में भी घरों में नदी का पानी भरा। लोग सहम उठे। पार्षद नंदिनी शर्मा रात को ही मौके पर पहुंचीं और प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। मंगलवार रात एक तरफ जहां दून में भारी बारिश के कारण नुकसान की खबरें आ रही थीं, वहीं नगर निगम का कंट्रोल रूम एक बार फिर मुश्किल के समय निष्क्रिय रहा।