उत्तराखंड : मशरुम खाने वाले हो जाइये सावधान, यहां एक ही परिवार के 6 लोग हुए बीमार
पौड़ी। अगर आप भी मशरुम खाने की शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये…खास तौर पर जंगली मशरुम लाने वाले क्योंकि इसे खाकर एक परिवार बीमार हो गया है। और ये प हला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई लोग बीमार हुए हैं.
इस बार ताजा मामला पौड़ी के विकासखंड पौड़ी के जमणाखाल के निकट पोखरी गाँव का है जहां एक ही परिवार के छः सदस्य जंगली मशरूम खाने से बीमार हो गए। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जानवरों लिये जंगल से चारा- पत्ती लाते समय परिवार के एक सदस्य द्वारा जंगली मशरूम भी घर लाई गयी।गुरूवार को दिन में मशरूम की सब्जी बनाकर परिवार वालों ने जब उसे खाया तो लगभग 1 घण्टे बाद परिवार के सदस्यों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। जिस पर सभी सदस्यों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया जहां सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय की डा. प्राची टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मरीजों का उपचार बेहतर तरीके से किया जा रहा है और मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।