उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने 3 ट्रेनी IPS को यहाँ दी सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने 3 ट्रेनी IPS अधिकारियों को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा (प्रशिक्षणाधीन) को जनपद हरिद्वार से सहायक पुलिस अधीक्षक, देहरादून की जिम्मेदारी दी है तो वहीं आईपीएस रेखा यादव की (प्रशिक्षणाधीन) जनपद देहरादून से सहायक पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार में तैनाती दी गई है। इसी के साथ आईपीएस सर्वेश पंवार (प्रशिक्षणाधीन) जनपद उधम सिंहनगर से सहायक पुलिस अधीक्षक, नैनीताल भेजा गया है।