उत्तराखंड VIDEO : हवा में अटकी बस, रुक गई यात्रियों की सांसे, फिर देखिए क्या हुआ
अल्मोड़ा से रामनगर जा रही एक केएमओयू की बस पनुवाधोखन के पास सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के चक्कर में हवा में अटक गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई और सबकी सांसें अटक गई। हालांकि बस से यात्रियों को एक एक करके निकाला गया। जिसके बाद सबने राहत की सांस ली लेकिन अगर बस का टायर एक इंच और नीचे खाई की ओर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भतरौंजखान के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि यह घटना बीते रविवार की है। यह निजी बस रामनगर को जा रही थी। भतरौंजखान से 20 किलोमीटर आगे पनुवाधोखन के पास सड़क काफी संकरी होने के कारण सामने से आ रही गाड़ी को पास देने के कारण बस का आगे का पहिया सड़क से नीचे निकल गया। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि उस समय बस में 20 यात्री सवार थे।