VIDEO बलूनी का बड़ा बयान : हरीश रावत और उनके इर्द-गिर्द घूमने वालों को छोड़कर सभी कांग्रेसी BJP के सम्पर्क में
देहरादून : अनिल बलूनी अपने एक दिवसीय दौर पर आज शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे जहां वो सबसे पहले हरीश रावत और कांग्रेस पर हमलावर हुए। हरीश रावत के प्रा वाले बयान पर बलूनी ने हरीश रावत को जमकर लताड़ा और माफी मांगने को कहा। वहीं अनिल बलूनी के एक बयान से फिर से कांग्रेस में हलचल मच गई और सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है।
दरअसल अनिल बलूनी ने कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। बलूनी का कहना है कि हरीश रावत और हरीश रावत के इर्द-गिर्द जो नेता हैं, उनको छोड़कर कांग्रेस के सभी नेता भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं। साथ ही अनिल बलूनी ने कहा कि उन्हें अब भाजपा में हाउसफुल होने का बोर्ड भी लगाना पड़ रहा है क्योंकि इतने सारे कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल होने के लिए सम्पर्क में हैं। अनिल बलूनी के इस बयान से एक बार फिरसे सियासी भूचाल आ गया है। सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर वो कौन नेता हैं जो भाजपा के सम्पर्क में हैं और अब कौन कांग्रेस भाजपा का दामन थामेगा। खैर ये तो समय ही बताएगा कि कौन किस पार्टी को छोड़ रहा है और किस पार्टी का दामन थाम रहा है लेकिन कुछ भी हो राज्यसभा सांसद के इस बयान से हलचल मच गई है। कांग्रेस फिर से बेचैन हो गई है।