VIDEO : केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट शर्म से हुए लाल, अपने ही कार्यकर्ता ने सबके सामने सुनाई जमकर खरी-खोटी

नैनीताल : उत्तराखंड में लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. जगह-जगह विधायकों और मंत्रियों के दौरे का विरोध होने शुरु हो गया है। ऐसा ही हुआ बेतालघाट में जब खुद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट वहां पहुंचे। इस दौरान अजय भट्ट को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। गांव वालों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

आपको बता दें कि बेतालघाट क्षेत्र में पिछले 4 महीने से 40 हजार ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। लोगों को पानी के लिए आए दिन लंबी लाइन में लगना पड़ता है और पानी भरकर लेजाना पड़ता है। लोग कई किलोमीटर दूर से पानी भरने आते हैं। कई बार लोग इसकी शिकायत विधायक से कर चुके हैं लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। और बीते दिन जब अजय भट्ट बेतालघाट पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट गया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के बेतालघाट में आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों का जमकर खरीखोटी सुनाई। अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता ने सबसे सामने केंद्रीय राज्य मंत्री को सुनाया।

भाजपा के कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री के सामने साफ कर दिया कि न सड़क मांग रहे हैं न बिजली मांग रहे हैं केवल पानी मांग रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंच पर बैठने से और पद लेने से कुछ नहीं होगा. धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा। ये सुनकर अजय भट्ट बोले कि क्या मैने यहां आकर गलती कर दी। वहीं इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा चुके नैनीताल के विधायक संजीव आर्य का कहना है कि विकास कार्य न होने की वजह से ही उन्होंने भाजपा छोड़ी थी यही वजह है कि लोग आज इतने आक्रोशित हैं कि सरकार के प्रति उनका गुस्सा लाजमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *